देसरी. थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक से सहदेई जाने वाली सड़क में मुरौवतपुर कमता के निकट तेज रफ्तार बाइक से धक्का लगने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. दुर्घटना होते ही बच्ची को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनार में ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका मुरौवतपुर के वार्ड संख्या एक निवासी इंदल महतो एवं रेणु देवी की 12 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी थी. बताया गया कि राधा कुमारी प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी. इसी दौरान वे चकेयाज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे राधा कुमारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. बताया गया कि सदर अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया की घटना के बाद बाइक सवार युवक का पीछा करते हुए लोग उसके घर तक पहुंच गये. उसके परिवार के लोगों ने कहा कि बच्ची के इलाज में जो भी खर्च आयेगा वह राशि वह देंगे. बच्ची की मौत हो जाने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतका तीन भाई दो बहन में दूसरी थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौवतपुर में वर्ग छह की छात्रा थी. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है. बच्ची की मौत पर विधायक प्रतिमा कुमारी, पूर्व मुखिया विनोद राम, जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष रविकांत सिंह, श्याम नंदन राय ने गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

