22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाकर वार्ड सदस्यों ने किया प्रर्दशन

लालगंज प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित की गयी

लालगंज. लालगंज प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार सहनी ने की. इस दौरान वार्ड सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को अब वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से लागू करने का आदेश जारी किया है. कुमोद ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी वार्ड सदस्यों को 05 लाख का बीमा, मनरेगा योजना का लाभ अब सीधे वार्ड सदस्यों तक पहुंचेगा. वार्ड सदस्यों को आर्म्स लाइसेंस भी अनुमोदित किया गया है. बैठक उपरांत आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा सीडीपीओ कार्यालय लालगंज तथा राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर एवं राशन के कालाबाजारी को लेकर एमओ कार्यालय का भी घेराव किया. बैठक एवं प्रदर्शन में अरविंद कुमार, प्रेम कुमार सहनी, बिंदेश्वर राम, प्रकाश शुक्ला, रुदल साह, सुधांशु शेखर, गौरी सिंह, भूलन पंडित, नरेश पंडित, धनंजय कुमार, बजरंगी कुमार, किशोर राय, बृजेश मिश्रा, महेंद्र सहनी, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार, मंटू राय, चंचल शुक्ला समेत दर्जनों वार्ड सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel