ePaper

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

1 Dec, 2025 9:26 pm
विज्ञापन
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

हाजीपुर. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर, बुधवार को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

विज्ञापन

हाजीपुर.

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर, बुधवार को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. शहर के दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के खेल मैदान में प्रतियोगिता होगी, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित दिव्यांग छात्र-छात्राएं खेल की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक एवं समग्र शिक्षा) संतोष कुमार ने इसकी जानकारी दी. इन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मीटर जलेबी दौड़, पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 50 मीटर नींबू चम्मच दौड़ (बालक और बालिका), श्रवण बाधित बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ (बालक), श्रवण एवं अस्थि बाधित बच्चों के लिए चित्रकला (बालक और बालिका), दृष्टि बाधित बच्चों के लिए गायन-वादन प्रतियोगिता (बालक और बालिका), श्रवण और बौद्धिक बालिकाओं के लिए सूई-धागा दौड़, अस्थि दिव्यांग बच्चों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता करायी जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों से अधिकतम सात विजेताओं को चयनित और पुरस्कृत कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्देश जारी किया है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, समावेशी शिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को प्रतियोगिता सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें