हाजीपुर. वैशालीगढ़ स्थित अभिषेक पुष्करणी सरोवर के निकट निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण गुरुवार को डीएम ने किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम वर्षा सिंह ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसियों को निर्माण तथा फिनिशिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्तूप के आधार तल से लेकर प्रथम तल तक के कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही, मेडिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, विजिटर हाल और गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया. इन्होंने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सिक्योरिटी आडिट कराने और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. डीएम ने वाच टावर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए स्थल चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया. मालूम हो कि वैशाली में 72 एकड़ क्षेत्रफल में भगवान बुद्ध के अवशेषों को सुरक्षित रखने और आम जनों के दर्शन हेतु भव्य स्मृति स्तूप का निर्माण किया जा रहा है. यह परियोजना अपने अंतिम चरण में है. बुद्ध स्मृति स्तूप की स्थापत्य शैली इसे विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी. यह पूरी संरचना राजस्थान से लाए गए गुलाबी पत्थरों से निर्मित की जा रही है. उल्लेखनीय है कि दो पत्थरों को जोड़ने में किसी भी चिपकाने वाले पदार्थ का प्रयोग नहीं किया गया है. स्तूप की कुल ऊंचाई 35 मीटर है. यह स्तूप न केवल स्थापत्य की दृष्टि से अद्वितीय होगा, बल्कि आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन, कलाकृतियों और स्मृतियों का सजीव अनुभव भी प्रदान करेगा. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता, स्वच्छता, पर्यावरण और सौंदर्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यह स्थल वैश्विक बौद्ध पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान बना सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है