महनार. महनार के वायु सेना के जवान सौरभ शर्मा को बैटल कैजुअल्टी (शहीद) का दर्जा मिला. यह निर्णय शहीद परिवार के लिए न्याय की जीत के साथ पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. सौरभ शर्मा ने 30 मार्च 2011 को भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा की शुरुआत की थी. वर्ष 2023 में उधमपुर में पोस्टिंग के दौरान उन्हें कुछ समय के लिए लद्दाख क्षेत्र में तैनात किया गया. सीमावर्ती उच्च हिमालयी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सेना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान छह जून 2023 को उनका निधन हो गया. शहीद का दर्जा नहीं मिलने के कारण उनकी पत्नी को अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ लंबे समय तक वायु सेना कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़े. इसी दौरान सब एरिया मुख्यालय उधमपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने मामले की फाइल का गहन निरीक्षण कर आवेदन प्रक्रिया को सही दिशा दी. 23 अगस्त 2025 को आवेदन वायु सेना प्रमुख को भेजा गया, जिसके बाद 22 दिसंबर 2025 को वायु सेना मुख्यालय से बैटल कैजुअल्टी का प्रमाण पत्र जारी हुआ. इससे शहीद परिवार को वेतन, पेंशन और अन्य सरकारी व विभागीय सहायता का लाभ मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

