हाजीपुर.कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत प्राकृतिक खेती विषय पर कृषि सखी के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ अनिल कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक, उपपरियोजना निदेशक आत्मा सिया राम साहू और नोडल पदाधिकारी अनु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसका उद्देश्य जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है. इस प्रशिक्षण में बिदुपुर प्रखंड की 10 पंचायतों की कृषि सखी शामिल हुईं. कार्यक्रम का संचालन डाॅ जोना दाखो ने किया. डाॅ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रासायनिक खाद एवं उर्वरक का उपयोग स्वास्थ्य और मिट्टी दोनों के लिए हानिकारक है, जिससे मिट्टी और पानी प्रदूषित हो रहा है. वैज्ञानिक कुमारी नम्रता ने प्राकृतिक खेती के घटकों की जानकारी दी. डा. कविता वर्मा ने पोषण वाटिका में प्राकृतिक खेती से सब्जी उगाने पर जोर दिया, ताकि पोषण में सुधार हो सके. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में इशिता सिंह, रवि कुमार, रमाकांत और दीपक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

