15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राघोपुर में गूंजता रहा जय श्रीराम का नारा

राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर घाट स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से रामनवमी के अवसर पर हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर घाट स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से रामनवमी के अवसर पर हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में एक ही नाम, एक ही नारा, जय श्रीराम, जय श्रीराम का नारा गूंज रहा था. जय श्रीराम के जयघोष के साथ श्रीराम भक्तों में उत्साह, उमंग और जोश देखते ही बन रहा था. जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा श्रीराम भक्तों का स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा रुस्तमपुर से निकलकर मलिकपुर, मेदन चौक, कन्हैया चौक, दुर्गा चौक, फतेहपुर, बजरंगबली चौक, पहाड़पुर, चंदेल द्वार, राघोपुर होते हुए जुड़ावनपुर तक गयी. दुर्गा चौक, मेदन चौक, राघोपुर सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडा जल, बिस्कुट और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा में पूर्व विधायक सतीश कुमार, भाजपा नेता गौतम सिंह, मिंटू यादव, राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव, मुखिया मंटू सिंह, ललन सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, राकेश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा नेता पिंटू सिंह, हिंदू पुत्र संगठन के सूरज कुमार मिश्रा, बिट्टू पांडे, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, रवि यादव, राजाराम राय, ऋषि यादव, धोनी यादव आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel