24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में सात बदमाश गिरफ्तार

बीते 23 मार्च को महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पंजा चौक के पास हुई थी घटनाघटना का लाइनर निकला व्यवसायी का देनदार दुकानदार12 बदमाशों के गैंग से सात बदमाश को पुलिस ने दबोचा

हाजीपुर.

महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास एक बगीचे में अपराध की याेजना बनाते सात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, लुटी गयी मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान महनार एवं चांदपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुई लूट एवं छिनतई के चार घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस सभी का पूर्व के आपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है. गिरफ्तार बदमाशों ने महनार थाना क्षेत्र में हुए तीन लूट एवं छिनतई की घटना तथा देसरी थाना क्षेत्र में हुए एक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में महनार थाना में सभी गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी.

एसपी ने बताया कि बीते शनिवार को महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पंजा चौक के पास गल्ला व्यवसायी महनार बाजार के वार्ड संख्या 11 निवासी स्व किशोरी प्रसाद अग्रवाल के पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये, बाइक तथा मोबाइल लूट लिया था. घटना को लेकर गल्ला व्यवसायी ने महनार थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर महनार पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. टीम के सदस्यों ने तकनीकी तथा मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही थी. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच-122 बी पर अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि महनार, देसरी एवं चांदपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व में तीन लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

गैंग में शामिल हैं 12 बदमाश : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि लूटपाट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए एक गिरोह बना है. गिरोह में कुल 12 बदमाश शामिल है. इसमें समस्तीपुर जिले के भी बदमाश को शामिल किया गया है. बताया कि गैंग का सरगना गिरफ्तार नहीं हुआ है. हालांकि गैंग के सरगना समेत अन्य बदमाशों की पहचान हो गयी है. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि गैंग से सदस्य अलग अलग इलाकों ने खासकर बाइक सवार व्यवसायी एवं सीएसपी संचालकों को अपना निशाना बनाता था.

दुकानदार ने किया था लाइनर का काम : एसपी ने बताया कि महनार बाजार के गल्ला व्यवसायी से डेढ़ लाख एवं बाइक लूट मामले में व्यवसायी ने जिस दुकानदार से पैसे लेकर चला था उसी दुकानदार ने बदमाशों को सूचना दी थी. पुलिस ने उक्त दुकानदार साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि पैसे के लिए बदमाशों ने नया गैंग बनाकर घटना को अंजाम देना शुरू किया है. जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इन बदमाशों की हुई है गिरफ़्तारी

साहिल कुमार, पिता- अनिल कुमार सिंह, ग्राम- चेचर, थाना-बिदुपुरविक्की कुमार, पिता- समरजीत पासवान, ग्राम- आजमपुर, थाना- चांदपुरासोनू कुमार, पिता- मुनीलाल सिंह, ग्राम- गोविंदपुर, थाना- बिदुपुर

विपुल कुमार, पिता- विजय सिंह, ग्राम- मथुरा चक, थाना- बिदुपुर

रौशन कुमार, पिता- ओमप्रकाश भगत, ग्राम- मोरवा, थाना- विद्यापति नगर, जिला- समस्तीपुरराहुल कुमार, पिता- वैद्यनाथ राय, ग्राम- बघरा, थाना- माेहनपुर, जिला- समस्तीपुरजितेंद्र कुमार, पिता- महेंद्र राम, ग्राम- बघरा, थाना- माेहनपुर, जिला- समस्तीपुरबदमाशों से बरामद सामानपिस्टल- 2, मेड इन यूएसए, जिंदा कारतूस- 10, मैगजीन- 4, घटना में प्रयुक्त बाइक- 2, अन्य बाइक- 1, लूटी गयी मोबाइल- 1, बदमाशों का मोबाइल- 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें