हाजीपुर. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में रह रहे परदेशी इस बार अपने घर पहुंचने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में बिहार और यूपी लौटने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. पटना और बिहार के अन्य हिस्सों की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. कई प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है, जबकि वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर पहुंच गयी है. विशेष कर वैशाली सुपरफास्ट, लिच्छवी एक्सप्रेस, गरीब रथ, जनसाधारण एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट में भी टिकट के लिए नो रूम की स्थिति बनी हुई है. इससे परदेश में कमाने वाले लोगों के लिए इस बार त्योहार में घर आना चुनौतीपूर्ण हो गया है. रेलयात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. ये ट्रेनों दिल्ली, मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों से पटना और बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए चलायी जा रही हैं. त्योहारों के बाद बिहार से वापस परदेश लौटने के लिए भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेल प्रशासन की यह व्यवस्था यात्रियों के लिए थोड़ी राहत देने वाली साबित हो रही है, लेकिन टिकट की कमी से उत्पन्न समस्या अभी भी बरकरार है. परदेशी अपने घरों में सुखद त्योहार मनाने की इच्छा रखते हैं, पर टिकट की उपलब्धता में दिक्कतों के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस साल त्योहारों के मौके पर रेलवे टिकट का प्रबंध बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

