राजापाकर
. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत पीएम श्री मध्य विद्यालय राजापाकर परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी राजकीय मध्य विद्यालय के छह से आठ वर्ग के छात्र-छात्र शामिल हुए. वहीं सभी हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, राजेश कुमार, सतीश कुमार, दिलीप कुमार, आनंदी पासवान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विज्ञान विषय से अनेक मॉडल बनाये गये थे. वहीं छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात चौधरी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चयनित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

