हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र की पौड़ा मदनपुर पंचायत के सरपंच के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान सरपंच के दो बेटों को भी पीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. तीनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान छह राउंड फायरिंग भी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदनपुर पंचायत के सरपंच अमरनाथ राय ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम वे अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आये बदमाश रामकुमार राय अपने चार-पांच साथियों के साथ दरवाजे पर आया तथा बिना कुछ कहे मारपीट करने लगा. बचाने आये उसके दो पुत्र अभिषेक कुमार तथा अंकुश कुमार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. आरोप है कि बेटों की हत्या करने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की. लेकिन, आवाज सुनकर काफी संख्या में लोगों को जुटते देख सभी भाग निकले. बताया गया कि सरपंच ने किसी मामले को लेकर पंचायत की थी, जिसमें उसके पक्ष में फैसला नहीं देने के कारण जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

