राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की रुस्तमपुर पंचायत में हुए पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में सरिता देवी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राम पदारथ राय को 118 मतों से पराजित किया. चुनाव में सरिता देवी को 498, मिंटू राय को 380 तथा राम पदारथ राय को 371 मत मिले. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता देवी को बीडीओ आनंद प्रकाश ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लग गयी. गौरतलब है कि सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ था. कुल 3092 मतदाताओं में से 1349 ने वोट डाले, जो कुल मतदान प्रतिशत 43.62% रहा. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गयी थी. मतगणना का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर में देर रात तक चला, जिसमें सरिता देवी विजयी घोषित हुईं. चुनाव में स्थानीय पुलिस के साथ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी तैनात रहे. सरिता देवी की जीत पर स्थानीय लोग राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, पिंटू सिंह, ऋषि यादव, धौनी यादव सहित कई ग्रामीणों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

