ePaper

hajipur news. ज्ञान प्राप्ति के लिए आज होगी सरस्वती की पूजा, खरीदारी के लिए बाजारों में रही भीड़

22 Jan, 2026 5:52 pm
विज्ञापन
hajipur news. ज्ञान प्राप्ति के लिए आज होगी सरस्वती की पूजा, खरीदारी के लिए बाजारों में रही भीड़

पंचमी तिथि की शुरुआत गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद 2.30 बजे से होगी और शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद 1.40 बजे समाप्त होगी

विज्ञापन

हाजीपुर. वसंत पंचमी के उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी. सरस्वती पूजा को लेकर शहर और जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को विशेष चहल-पहल देखी गई. शिक्षण संस्थानों, आवासीय परिसरों और अन्य जगहों पर मां सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारियां देर रात तक जारी रहीं. पंडित नवेंदु तिवारी ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार पंचमी तिथि की शुरुआत गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद 2.30 बजे से होगी और शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद 1.40 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार वसंत पंचमी शुक्रवार को ही मनाई जाएगी.

नगर के विभिन्न इलाकों में पूजा पंडाल और सरस्वती की प्रतिमाओं की सजावट में लोग जुटे रहे. नखास चौक के निकट मूर्तियां बना रहे मूर्तिकार मनोज पंडित ने बताया कि उन्होंने पांच सौ से आठ हजार रुपये तक की मूर्तियां बनाई हैं और सभी बिक चुकी हैं.

इसी तरह नगर के कटरा, मीनापुर, जढुआ समेत अन्य स्थानों पर मूर्ति शिल्पी मां सरस्वती की प्रतिमाओं की साज-सज्जा में लगे रहे. शहर के बाजारों में भी पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ रही. खासकर पूजन सामग्री और फलों की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गई. इस कारण सरस्वती पूजा के अवसर पर फलों के दाम भी बढ़े हुए थे.

प्रकृति में दिखने लगता है बदलाव

विद्वतजनों का कहना है कि वसंत पंचमी प्रकृति का उत्सव है. शास्त्र और पुराण की कथाओं में वसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. मां शारदे विद्या और बुद्धि की देवी मानी जाती हैं. इस दिन बुद्धि और ज्ञान का वरदान मांगने के लिए लोग मां सरस्वती की आराधना करते हैं. पंडित हरिशंकर तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी का महत्व प्रकृति के लिए ही नहीं, मनुष्य के लिए भी है. इस दिन से ऋतुराज वसंत का आगाज माना जाता है. फाल्गुन में मनायी जाने वाली होली की शुरुआत इसी दिन से होती है. वसंत पंचमी से प्रकृति में बदलाव होता है और इसका सौंदर्य देखते बनता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Abhishek shaswat

लेखक के बारे में

By Abhishek shaswat

Abhishek shaswat is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें