10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने भाई-बहन को रौंदा, बाजार करके घर लौटते वक्त हुआ हादसा

Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-महुआ रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road Accident: हाजीपुर-महुआ मुख्य सड़क पर नेन्हा गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में चांदनी कुमारी (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई प्रिंस कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चांदनी और प्रिंस हाजीपुर से बाजार करके लौट रहे थे. नेन्हा चौक पर वाहन से उतरकर जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी महुआ की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे की खबर गांव में फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक प्रिंस को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि चांदनी छह बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर पर थी. वह पढ़ाई कर रही थी और शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सदर थाना प्रभारी के अनुसार इस हादसे में एक युवती की मौत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बोलेरो वाहन की पहचान कर ली है और ड्राइवर की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बांका: इस नदी पर बनने जा रहा 170 मीटर लंबा पुल, जानिए किन लोगों को मिलेगी सुविधा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel