13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राज नारायण कॉलेज को पीएम-उषा योजना से मिला 10 करोड़ का अनुदान

यह अनुदान कॉलेज को वैशाली जिले के 'लैंगिक समावेशन और इक्विटी पहल' के नोडल संस्थान के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है, प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने परिसर में लिंग समावेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों और पहलों पर आधारित एक परियोजना रिपोर्ट तैयार की थी

हाजीपुर. नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्त करने के बाद राज नारायण कॉलेज को केंद्र सरकार की पीएम-उषा योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है. यह अनुदान कॉलेज को वैशाली जिले के ””””जेंडर समावेशन और इक्विटी पहल”””” के नोडल संस्थान के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने परिसर में लिंग समावेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों और पहलों पर आधारित एक परियोजना रिपोर्ट तैयार की थी. उनके कार्यकाल के दौरान 45 से अधिक कार्यशालाएं, सेमिनार और अकादमिक वार्ताएं आयोजित की गयी. सभी विभागों में छात्राओं को सांस्कृतिक, अकादमिक और मंच संचालन में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया. एनएसएस, एनसीसी और खेलकूद में भी छात्राओं की सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. सत्र 2024-25 में कॉलेज में छात्राओं का नामांकन छात्रों से अधिक रहा. ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के आंकड़ों के अनुसार, स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर कॉलेज में छात्राओं का नामांकन प्रतिशत बिहार के औसत ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो से अधिक रहा.

कॉलेज की इस पहल की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति और बिहार उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष ने भी सराहना की. अनुदान को लेकर प्राचार्य ने बिहार उच्च शिक्षा परिषद और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह अनुदान ””जेंडर समावेशन और इक्विटी पहल”” को मजबूत करेगा, छात्राओं और वंचित वर्गों की उच्च शिक्षा में भागीदारी बढ़ेगी और इससे सामाजिक विषमता कम करने में मदद मिलेगी. कि

न मदों में खर्च होगी राशि

बिहार उच्च शिक्षा परिषद और पीएम-उषा परिषद द्वारा स्वीकृत 10 करोड़ रुपये के अनुदान से कॉलेज में कई संरचनात्मक और शैक्षणिक सुधार किये जायेंगे. 5.3 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक कंप्यूटर लैब और बहुउद्देशीय अकादमिक ब्लॉक का निर्माण, कॉलेज में विद्युतीकरण, प्रयोगशालाओं का जीर्णोद्धार और पुस्तकालय के लिए पुस्तकें व उपकरणों की खरीद की जायेगी. बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काउंसिल (बीएसइआइडीसी) के सहयोग से ऑनलाइन माध्यम से सभी कार्य संपन्न किये जायेंगे.

इसके अलावा, संगोष्ठियों, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल और अंग्रेजी संचार कौशल विकास, योग और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए भी अनुदान आवंटित किया गया है. इन कार्यक्रमों में वैशाली जिले के अन्य कॉलेजों और संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel