लालगंज नगर. बुधवार की रात लालगंज विधानसभा की राजद प्रत्याशी को घटारो पहुंचने पर गोली मारने की धमकी मिली है. हालांकि इस मामले की जानकारी होते ही एसडीपीओ गोपाल मंडल और करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल सिम धारक धनुषी गांव के राजेंद्र कुंवर के बेटे रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है. इसके साथ ही मोबाइल सिम का उपयोग कर रहे उसके भाई रंजीत कुंवर को गिरफ्तार करने में पुलिस लगी है.
पुलिस को आया फोन
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात जिला कंट्रोल रूम ने करताहा थानाध्यक्ष को फोन नंबर देते हुए बताया कि इस नंबर से बात कीजिए घटारो में कोई बड़ी घटना होने वाली हैं. करताहा थानाध्यक्ष ने जब फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आया. फिर करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन आया कि राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पास काफी पैसा है, हमें रंगदारी लेना है. ऐसा नहीं होने पर घटारो आने पर उसे गोली मार देंगे. उसे बचा सकते हैं तो बचा लीजिए.
हैदराबाद में दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है आरोपित
इसके बाद एसडीपीओ ने पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला के लालगंज आवास पर पहुंचकर उनसे व शिवानी शुक्ला से बात की. उन्हें सुरक्षा मुहैया करा कर जिला तकनीकी शाखा से सिम की जानकारी ली. सिम रणधीर कुमार के नाम निकला. रात में ही रंधीर कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि यह सिम उसका भाई रंजीत कुंवर इस्तेमाल करता हैं. वह अपराधी प्रवृति का है. वर्तमान में वह हैदराबाद में है. हत्या के मामले में वह यहां भी जेल जा चुका है. हैदराबाद में भी बलात्कार के मामले में जेल गया था. एसडीपीओ ने बताया कि करताहा थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने टीम गठित की है, जो कारवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

