राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशन चौक पर राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया. प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सौरभ यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ने एनडीए की ओर से बिहार बंद के विरोध में मार्च निकाला एवं अक्षयवट राय चौक पर पीएम, उपमुख्यमंत्री दिलीप जायसवाल एवं सम्राट चौधरी का पुतला जलाया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अभी चुनावी समय है और सत्ताधारी पार्टी तरह-तरह के आरोप लगाकर विपक्ष को बदनाम कर रही है. तेजस्वी यादव माई बहिन सम्मान योजना लेकर आ रहे हैं, जिससे प्रदेश के माताओं बहनों का मान सम्मान एवं मनोबल बढ़ेगा. इन्होंने कहा कि कोई असामाजिक लड़के ने कुछ भी बोल दिया, जिसको तिल का ताड़ बनाते हुए एनडीए ने बिहार में चक्का जाम किया. इस मौके पर सौरभ यादव, विजय भूषण, विकास, सरोज, सुकेश, रंजन, राजीव कुमार सहित अनेक राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

