11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए चार एकड़ भूमि का निबंधन

सांसद सह केंद्रीय मंत्री की पहल और डीएम के आदेश पर हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए मंगलवार को चार एकड़ भूमि का निबंधन किया गया.

हाजीपुर. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री की पहल और डीएम के आदेश पर हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए मंगलवार को चार एकड़ भूमि का निबंधन किया गया. जिला अवर निबंधक धनंजय कुमार राव ने निबंधन की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान डीएम वर्षा सिंह की ओर से हाजीपुर की सीओ अंजली कुमारी तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के उपायुक्त अनुराग भटनागर मौजूद रहे. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण स्व. रामविलास पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि शिक्षा को लेकर रामविलास पासवान का जो दृष्टिकोण था, वह आज मूर्त रूप ले रहा है. नेताओं ने इस कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व डीएम यशपाल मीणा और वर्तमान डीएम वर्षा सिंह के प्रति आभार जताया. मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा, अनुशासन और संस्कार का केंद्र बनेगा. यहां के विद्यार्थी न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि खेल, संस्कृति और तकनीक में भी अपनी प्रतिभा साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि हाजीपुर और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों के लिए यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा का नया केंद्र होगा. इससे पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल और मजबूत होगा. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह, निर्माण संयोजक शिक्षक अशर्फी पासवान, राजस्व अधिकारी स्मृति कुमारी, कला शिक्षक राजू कुमार, हेड क्लर्क तुलसी प्रसाद और निबंधन कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel