19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय रिजर्व बैंक का आपकी पूंजी-आपका अधिकार शिविर का आज

हाजीपुर. वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में लीड बैंक द्वारा “आपकी पूंजी-आपका अधिकार” अभियान के तहत आगामी 28 नवंबर को विशेष जागरूकता एवं सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

हाजीपुर. वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में लीड बैंक द्वारा “आपकी पूंजी-आपका अधिकार” अभियान के तहत आगामी 28 नवंबर को विशेष जागरूकता एवं सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के आम नागरिकों को पूंजी-संबंधी अधिकार, बैंकिंग सेवाओं, सरकारी वित्तीय योजनाओं और अनक्लेम्ड बैंक जमाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इस अभियान में समन्वित बैंकों, बीमा कंपनियों और राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके. इस संबंध में बताया गया है कि जो खाते 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय हैं, उनमें शेष राशि भारतीय रिजर्व बैंक के डीइए कोष में स्थानांतरित हो सकती है. नागरिक उदगम पोर्टल पर अपनी अनक्लेम्ड जमा राशि की स्थिति जान सकते हैं. कैंप में पोर्टल पर सहायता, किसी भी बैंक शाखा में दावा फॉर्म जमा करने की सुविधा, निष्क्रिय खाते सक्रिय कराने की प्रक्रिया, केवाइसी अपडेट में मदद और आवश्यक दस्तावेजों की ऑनसाइट जानकारी दी जायेगी. खाता धारक किसी भी बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज के साथ दावा फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस दौरान जिले के सभी नागरिकों से अपील है की गयी है कि वे इस कैंप में अधिक संख्या में पहुंचकर अपने अधिकारों की जानकारी लें और इस सुविधा का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel