20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बारिश के बीच धू-धू कर जला रावण

अक्षयवट राय स्टेडियम में रावण धू-धू कर जल उठा, कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

हाजीपुर. दशहरा के मौके पर गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में रावण धू-धू कर जल उठा. असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. लोक प्रगतिशील कल्याण समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने दशहरा की शुभकामनाएं देते कहा कि ये महापर्व हमलोग अन्याय पर न्याय की जीत, अधर्म पे धर्म की जीत, बुराई पे अच्छाई की जीत के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने की. कार्यक्रम का संचालन समिति के सह सचिव सोनू सिंह आर्या ने किया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को समिति के सचिव अरविंद कुमार ‘कौशल’ ने अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी, भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, हाजीपुर प्रखंड के उपप्रमुख नंद किशोर सिंह एवं चंदा मामा के प्रोपराइटर मनीष कुमार उर्फ मुन्ना उपस्थिति हुए. मौके पर समाजसेवी रामू सहनी, डॉ बी झा मृणाल, डॉ रोहित कुमार, सतीश जायसवाल, रविंद्र सिंह जी,जयमंगल सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार रंजू, राजू जी, रवि प्रकाश, अकाशदीप, आदेश चौरसिया, न्यूपेंद्र जी, हरिनारायण ठाकुर, गोविन्द जी, डॉ क्रांति जी, वार्ड पार्षद अमित जी, विकास राय, मुकेश कुशवाहा, रंजीत यादव, अमित सहनी, संतोष कुमार, रीतूराज जी, बैजू पंडित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel