15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 2030 में दो बार रहमत बरसाने आयेगा माह-ए-रमजान

रमजान का महीना चंद्रचक्र के कारण बारी-बारी से सभी मौसमों में आते रहता है, 33 वर्ष पर एक वर्ष ऐसा भी आता है, जिसमें एक ही वर्ष में दो बार रमजान का महीना आता है

हाजीपुर. इस्लामिक कैलेंडर का नौवा महीना रमजान मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे खस पाक महीना है, जिसमें पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग काफी पवित्रता से रोजा रखकर खुदा की इबादत करते है. रमजान का महीना चंद्रचक्र के कारण बारी-बारी से सभी मौसमों में आते रहता है. 33 वर्ष पर एक वर्ष ऐसा भी आता है, जिसमें एक ही वर्ष में दो बार रमजान का महीना आता है.

ऐसे बदलता है हर साल माह-ए-रमजान

इस्लामिक कैलेंडर पर आधारित जहां प्रत्येक चंद्रचक्र के देखने के साथ शुरू होता है. चांद दिखने के बाद 29 या 30 दिनों का महीना चलता हैं. जिससें लगभग चंद्रचक्र 354 दिन का हो आता है, यानी ग्रेगोरियन वर्ष से 10 से 12 दिन छोटा होता है. इस अंतर के कारण रमजान हर साल ग्रेगोरियन कैलेंडर में पहले शुरू होता है और हर 33 साल में एक समय ऐसा आता है कि एक ग्रेगोरियन वर्ष में दो बार रमजान का महीना आता है. यह संयाेग वास्तव में चंद्र कैलेंडर के छोटे चक्र का परिणाम होता है. वर्ष 2030 के रमजान का महीना जनवरी और दिसंबर में आयेगा. यह संयोग पिछली बार 1997 में देखी गयी थी.

2020 से 2030 तक रमजान का महीना

2020 में 24 अप्रैल से

2021 में 13 अप्रैल से

2022 में 02 अप्रेल से

2023 में 23 मार्च से

2024 में 11 मार्च से

2025 में 01 मार्च से

2026 में 17 फरवरी से

2027 में सात फरवरी से

2028 में 27 जनवरी से

2029 में 15 जनवरी से

2030 में पांच जनवरी से और फिर 26 दिसंबर से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel