लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचदमिया गांव स्थित हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के गुमटी संख्या 09 पर तैनात गेट मैन और की मैन की मनमानी की शिकायत पर रविवार को हाजीपुर रेवले और आरपीएफ कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने जांच की. ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद कहा कि अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. वहीं ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जांच करने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि गेट मैन मुकुल राय और की मैन तिवारी बाबा दोनों मिलकर स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है. किसानों के खेत में लगी फसल व अन्य चीजों को बेच दे रहा है. ग्रामीण अरविंद कुमार सिंह, रणवीर रजक, नीलम देवी, राजनाथ ठाकुर, वीरेंद्र कुमार सिंह, पंडित पासवान, मेघनाथ पासवान, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू सिंह आदि ने बताया कि गेट मैन और की मैन रेलवे की भूमि और उससे सटे भूमि पर किसानों द्वारा लगाये गये केला का घौंद काटकर बेच लिया. आम तोड़कर बेच दिया. बबन ठाकुर का सूखा आम का पेड़, उर्मिला देवी का सहजन और केला, पूतुल महतो का इकड़ी कटवाकर बेच लिया. ग्रामीणों ने कहा की रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूर हटकर सड़क पर सब्जी, मछली बेचने वालों से किराया की मांग करता है. किराया नहीं देने पर जबरन वसूली करता है. मंगनी सब्जी और मछली नहीं देने पर मारपीट करने तथा डायल 112 को बुलाकर परेशान करने का आरोप लगाया है. जांच के बाद हिरासत में लिए मेघन पासवान काे लालगंज थाने की पुलिस ने छोड़ दिया.
मालूम हो कि दोनों के हरकत से परेशान ग्रामीणों ने रेलवे कार्यालय में आवेदन देकर जांच की मांग की थी. उसके बाद रविवार को पंचदमिया पहुंचे अधिकारियों ने शिकायत की जांच की. कहा कि ग्रामीणों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की गयी है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है