देसरी. हाजीपुर-महनार पथ एनएच 122बी पर बिलट चौक पर बना पुल का ऊपर रेलिंग टूट कर गिर चुका है. जिससे किसी भी वक्त कोई बड़ी हादसा हो सकती है. गंगा नदी से जुड़ा नहर पर यह पुल बना हुआ है. जिसमें स्लुइस गेट लगा हुआ है. वर्तमान में उक्त पुल के नीचे 20 से 25 फीट पानी जमा हुआ है और ऊपर पूल का रेलिंग पूरी तरह से टूटा हुआ है. जिससे किसी भी वक्त बच्चे, बूढ़े या कोई वाहन गिर सकता है. जिसमें गिरने के बाद उन्हें बचाना मुश्किल है, क्योंकि वहां नीचे गहरी खाई है, जिसमें अत्यधिक ऊंचाई में पानी जमा हुआ है. जिसको लेकर शुक्रवार को उस पर नजर पड़ते ही लोजपा संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने रुक कर तत्काल पथ निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग से बिलट चौक पुल का रेलिंग निर्माण करने की मांग की. इस दौरान अजय पासवान, उपेंद्र पासवान, कृष्णा सिंह सरदार, सरपंच देवनंदन पासवान, सुमन कुमार, नितेश सिंघानिया, संतोष कुमार पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

