राजापाकर
. खनन विभाग एवं राजापाकर पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों पर छापेमारी कर दो जेसीबी जब्त की है. किसानों ने खनन विभाग एवं राजापाकर पुलिस से शिकायत की थी कि रात में खेतों से अवैध रूप से मिट्टी काटी जा रही है. इस पर खनन विभाग एवं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजापाकर अंचल के माधोपुर बसु उर्फ अलीपुर एवं डुमरी गांव में छापेमारी की. जेसीबी मशीनों से हो रही अवैध मिट्टी कटाई के दौरान हुई छापेमारी के दौरान अलीपुर से दो जेसीबी को जब्त कर लिया एवं जब्त जेसीबी मशीन को राजापाकर थाना पर लाकर लगा दिया गया है.खेत हो रहे थे बर्बाद
ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी सरकारी आदेश या अनुमति के बीते कई दिनों से खेतों की मिट्टी 15 से 20 फीट गहराई तक काटी जा रही थी, जिससे खेती योग्य भूमि और संपर्क मार्ग दोनों बर्बाद हो रहे थे. दुर्घटना की आशंका के साथ-साथ पर्यावरणीय नुकसान भी हो रहा था. इस बात को लेकर सानू झा, मोहित कुमार, सुरेन्द्र राय, रामसागर सिंह, पंकज कुमार, राहुल कुमार सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन दिया था और कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया था. खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई जेसीबी मशीनों के मालिकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि क्षेत्र में आगे और भी छापेमारी की जाएगी.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्ती की व्यवस्था हो ताकि अवैध मिट्टी कटाई पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके. वहीं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दो जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना लाया गया है. विभाग अभी जांच कर रही है आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है