हाजीपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग गुरुवार को हाजीपुर में जन सुनवाई का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. जन सुनवाई में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि महिलाओं से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

