हाजीपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग गुरुवार को हाजीपुर में जन सुनवाई का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. जन सुनवाई में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि महिलाओं से संबंधित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार ” पहल के तहत यह जन सुनवाई आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान निकालना और लंबित मामलों का निपटारा करना है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने वैशाली जिला और आसपास की महिलाओं से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं, तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करायें. आयोग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. इस जन सुनवाई से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निधि आर्य (मोबाइल-8826674598) से संपर्क किया जा सकता है. इस जन सुनवाई में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है