पटेढी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के अफजलपुर गांव स्थित बाबा धनराज शिव मंदिर परिसर में आयोजित 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम यज्ञ के लिए गुरुवार की सुबह कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 251 कन्याएं और महिलाएं शामिल हुई. कलशयात्रा के लिए पहलेजा घाट से टैंकर में भरकर मंगाए गये गंगा जल को चिंतामणपुर स्थित शिव परिसर में रखा गया था. बैंड बाजे के साथ पहुंचे श्रद्धालु कलश में जल लेकर हर-हर महादेव और जय श्री राम का नारा लगाते हुए फतहपुर, कटारू,बीबीपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां आचार्य पंकज ओझा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराया. विधिवत पूजा अर्चना के साथ हीं रामधुन यज्ञ की शुरुआत की गयी. यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेलसर पुलिस लगातार यज्ञ स्थल पर भ्रमणशील है. यज्ञ कमेटी के सदस्य भाजपा नेता सीए अभिषेक राज उर्फ राजा उर्फ भैया, डॉ रजनीश कुमार जंग, पप्पू सिंह, अरविंद पटेल, मुकेश कुमार, आयुष पटेल, ऋषभ, मिथिलेश सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार को रामधुन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद संध्या में राम विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है