29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : विकास कार्यों में गति लाना व सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता

जिले के विकास कार्यों में गति लाना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये बातें मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान नवपदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने कहीं.

हाजीपुर. जिले के विकास कार्यों में गति लाना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये बातें मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान नवपदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने कहीं. इसके पूर्व इन्होंने निवर्तमान डीएम यशपाल मीणा से पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीएम ने वर्षा सिंह को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया. इन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नयी डीएम प्रभावी तरीके से वैशाली की जिलाधिकारी के रूप में अपनी कार्य कुशलता से विकास पथ पर अग्रसर रहते हुए जिले को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे. इसके लिए इन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दीं. पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे विकास कार्यों में गति लाना तथा सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ अंतिम आदमी तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के आयोग के दिशा निर्देश पर जिले में स्वच्छ एवं पारदर्शी निर्वाचन कार्य संपादित कराया जायेगा. इन्होंने कहा कि एक उत्तरदायी शिकायत निवारण तंत्र विकसित की जाएगी, जिसमें आम जनों की शिकायतों का त्वरित निवारण किया जायेगा. डीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा. इन्होंने जनता से संवाद रखते हुए पारदर्शी प्रशासन देने की बात कही. मालूम हो कि 2016 बैच के आइएएस अधिकारी और नवपदस्थापित जिलाधिकारी वर्षा सिंह, नगर एवं आवास विभाग में अपर सचिव के पद पर थीं. निवर्तमान जिलाधिकारी यशपाल मीणा का का पदस्थापन जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार में अपर सचिव के पद पर हुआ है. पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एहसान अहमद, डीपीआरओ, वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel