राजापाकर. नौवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में वैशाली के iप्रिंस ने गोल्ड मेडल लेकर जिले को गौरवांवित किया. कोलकाता के नेता जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.जीत के बाद अपने गांव पहुंचने पर जिला मुखिया संघ वैशाली के जिला अध्यक्ष मंजेलाल राय ने अपने आवास पर अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रिंस ने जिला ही नहीं पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. ऐसे युवा हमारे क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे है. प्रिंस ने इससे भी आगे बढ़ने की इरादा है जिससे हमारे राज्य और देश का नाम रौशन हो. इन्होंने यह भी बताया कि आगामी ओलंपिक खेल में भी भाग लेने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है. मौके पर उपस्थित लोगों ने कराटे चैंपियन प्रिंस कुमार का हौसला की तारीफ किया और खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए भगवान से दुआ मांगी. जिसमें नीतीश कुमार, गुड्डू राय, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, मुकेश राय, गोलू सिंह, दीपू सिंह, अरुण सिंह, सुबोध पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

