20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एड्स संबंधित क्विज में प्रीति अव्वल, काजल दूसरे व संध्या तीसरे स्थान पर

हाजीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में सेहत केंद्र एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में इंटेंसिफाइड कैंपेन के माध्यम से कई स्कूल से आए छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता कार्यक्रम किया गया

हाजीपुर. हाजीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में सेहत केंद्र एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में इंटेंसिफाइड कैंपेन के माध्यम से कई स्कूल से आए छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसका शुभारंभ कैंपेन की जिला नोडल पदाधिकारी वैशाली महिला काॅलेज की प्राध्यापिका डाॅ अंजू कुमारी के वक्तव्य से हुआ. एड्स के संबंध में अपने विचारों को साझा करते हुए एड्स कैसे फैलता है, इसके फैलने के क्या कारण हैं, एड्स के लक्षण, इसके बचाव के उपाय, एड्स की जांच तथा इस बीमारी के बारे में समाज की फैली गलत भ्रांतियों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया. अंजू कुमारी, प्राचार्य उपेंद्र कुमार, शिक्षिका डा केकी कृष्ण, अनीता शर्मा, जूली कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संचालन विद्यालय के शिक्षक शाहिद अख्तर ने किया. इसके साथ में सभी छात्र-छात्राओं के बीच एड्स से संबंधित क्विज कराया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्रीति कुमारी, द्वितीय स्थान काजल कुमारी एवं तृतीय स्थान संध्या कुमारी ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में शामिल रहे सभी छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य विषय संबंधित तथा जनरल नालेज एवं सम सामयिक घटनाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तक, महापुरुषों की जीवनी पर आधारित कई पुस्तकों का वितरण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य कहा कि इन पुस्तकों के माध्यम से छात्राओं के बीच सम्यक ज्ञान तथा राष्ट्र के संवेदनशीलता का भाव जागृत होगा. राज्य संपोषित बालिका हाई स्कूल तथा सीआरसी में आने वाले मध्य विद्यालय चकवारा, मध्य विद्यालय चौक, बालिका मध्य विद्यालय हाजीपुर टाउन, मध्य विद्यालय हाजीपुर, मध्य विद्यालय अंदरकिला, मध्य विद्यालय रामभद्र, मध्य विद्यालय चौक के बच्चों तथा शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. सभी बच्चे पुस्तक पाकर काफी हर्षोल्लास में दिखे. अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनीता शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel