Hajipur News : सोनपुर के पोस्ट ऑफिस एजेंट की संदिग्ध हालात में मौत

नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक स्थित एक घर से मंगलवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक स्थित एक घर से मंगलवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये. नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता सोनपुर में पोस्ट ऑफिस एजेंट के रूप में कार्यरत थे. दोपहर में फोन से सूचना मिली कि सीता चौक स्थित एक घर पर उन्हें हार्ट अटैक आया है. कुछ देर बाद पुलिस से सूचना मिली कि उनकी मौत हो चुकी है. सूचना मिलने पर परिजन सीता चौक पहुंचे, जहां राकेश कुमार का शव जमीन पर पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के दोनों पुत्रों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. नगर थाने के एसआइ आदर्श कुमार ने बताया कि राकेश कुमार सीता चौक स्थित सुधा देवी के घर किसी काम से गये थे. वह पहले भी पोस्ट ऑफिस से संबंधित कार्य के सिलसिले में वहां आते रहे थे. महिला ने बताया कि राकेश कुमार घर आये थे और वह चाय के लिए दूध लाने गयी थीं. लौटने पर उन्हें मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. एसआइ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




