हाजीपुर. ट्रैफिक पुलिस बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट बाइक चला रहे बाइक सवारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है, लेकिन इसी बीच बिना नंबर प्लेट एवं हेलमेट के चल रहे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर यातायात पुलिस मानों मेहरबान है. यातायात थाना के सामने से ये पुलिस कर्मी मुस्कुराते हुए खुद यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए निकल जा रहे.यातायात पुलिस के विशेष अभियान के दौरान शहर के रामाशीष चौक एवं बीएसएनएल गोलंबर के समीप दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर जाते देखे गये. इस दौरान एक तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ‘पुलिस’ लिखा था. प्लेट पर नंबर की जगह पुलिस लिखा हुआ है. इस दौरान बाइक बैठे दोनों दोनों पुलिसकर्मियों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. ये स्थिति तब है जब आम लोगों की चूक पर भी चलती बाइक का पीछे से फोटो खींच कर चालान मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेज दिया जाता है. ऐसे में जब अपने विभाग पर यातायात पुलिस की मेहरबानी पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि आम लोग बिना हेलमेट बाइक चलाते हैं या नंबर प्लेट पर थोड़ी सी भी गड़बड़ी होती है तो बिना उनकी जानकारी के चालान कट जाता है. चालान की जानकारी तब मिलती है, जब मोबाइल पर इस संबंध में एसएमएस आता है. लोगों का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, यदि पुलिस ही नियम तोड़ेगी और पुलिस के दूसरे पदाधिकारी उनका मनोबल बढ़ायेंगे तो लोग सवाल उठायेंगे ही.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाता है. इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है. पुलिस की नजर में सभी बराबर हैं. किसी पदाधिकारी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते देखने पर उनका भी चालान काटा जाता है.– अजय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, यातायात थाना, हाजीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

