हाजीपुर. लालगंज से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को घटारो में चुनाव प्रचार करने आने पर गोली मारने की धमकी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो भाइयों पर पर प्राथमिकी करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हैदराबाद पहुंच गयी है. मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पिता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के साथ मुख्य आरोपित रंजीत कुंवर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके कुछ घंटे बाद ही लालगंज से ही भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के साथ भी भी उसका फोटो वायरल होने लगा.
इस मामले में करताहा थाना के धनुषी गांव निवासी व मुख्य आरोपित के भाई रंधीर कुमार को पुलिस पहल ही हिरासत में ले चुकी है. पूछताछ में उसने बताया था कि सिम उसका भाई रंजीत कुंवर इस्तेमाल करता हैं.प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास
वायरल फोटो के मामले में शिवानी की मां और पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला ने कहा कि फेसबुक पर जो फोटो वायरल किया गया, वो पूरी तरह से बनावटी और झूठा है. मुन्ना शुक्ला व शिवानी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल में यह साफ हो जाएगा. वहीं इस फोटो के संबंध में भाजपा प्रत्याशी और लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि यह फोटो फेक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

