हाजीपुर . दियारा क्षेत्र में देसी शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस और एएलटीएफ की टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रुस्तमपुर थाना पुलिस और एएलटीएफ की संयुक्त टीम ने गंगा नदी किनारे जफराबाद टोक गांव में छापेमारी कर नौ शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. अभियान के दौरान 95 लीटर देसी शराब बरामद की गयी, जबकि 24800 लीटर अर्धनिर्मित कच्चा जावा नष्ट कर दिया गया. उत्पाद निरीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने बोट की सहायता से गंगा किनारे छापेमारी की. इस दौरान शराब बनाने के उपकरण, 25 प्लास्टिक ड्रम और 99 टीन ड्रम जब्त किये गये. ड्रोन कैमरे की मदद से झाड़ियों में छिपी भट्ठियों का पता लगाया गया और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार, बीपी सिंह, एसआई अजय कुमार और एएसआई पिंटू कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. मालूम हो कि बीते एक महीने में पुलिस ने दियारा क्षेत्र में 200 से अधिक शराब भट्ठियों को नष्ट किया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और गंडक नदी किनारे भी छापेमारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

