पातेपुर. पातेपुर थाना की पुलिस ने होली पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक ताड़ी दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने लगभग आठ हजार लीटर से अधिक बनावटी ताड़ी को नष्ट कर दिया. पुलिस की विशेष अभियान से ताड़ी दुकान की आड़ में देसी शराब की बिक्री करने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कई स्थानों पर देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों एवं चूल्हा आदि को जब्त कर लिया है. हलांकि, पुलिस की हनक देख धंधेबाज भागने में सफल रहे. इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार, चकनसीर, सिमरवारा, बरडीहा, मालपुर, बहुआरा सेमत विभिन्न इलाकों में देसी शराब एवं बनावटी ताड़ी दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक ताड़ी दुकानों में छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान होली के मौके पर खपाने के लिए लगभग दो सौ से अधिक प्लास्टिक के गैलन में भरकर रखा गया बनावटी ताड़ी को नष्ट किया गया है. बताया गया कि पुलिस का यह अभियान होली संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगी. छापेमारी टीम में एसआई मनोज कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के साथ चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है