हाजीपुर. होली को लेकर गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में राघोपुर दियारा में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान देसी शराब की 30 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया व 550 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. साथ ही करीब 31 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब को विनष्ट कर दिया गया.
ड्रोन कैमरों से हुई लोकेशन ट्रैकिंग
डीएम-एसपी के नेतृत्व में उत्पाद अधीक्षक, एएलटीएफ व लगभग एक सौ पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने राघोपुर, जुड़ावनपुर और रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में ड्रोन कैमरों की मदद से देसी शराब की भट्ठियों को चिह्नित किया. दियारा इलाके में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच चल रही देसी शराब की भट्ठी को ड्रोन कैमरे से चिह्नित करने के बाद पुलिस ने उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस मामले में जुड़ावनपुर थाना में शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.चोरी की पांच बाइक और चेचिस-इंजन बरामद
राघोपुर दियारा इलाके में गुरुवार को शराब धंधेबाजों के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने पांच बाइक बाइक और एक बाइक की इंजन व चेचिस को बरामद किया है. बरामद बाइक, चेचिस व इंजन चोरी की बतायी गयी है. बताया जाता है कि शराब धंधेबाज चोरी की इन बाइकों से शराब की खेप की डिलिवरी करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है