hajipur news. बाल विवाह को खत्म करने का लिया संकल्प

स्काउट भवन परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हाजीपुर. शहर के स्काउट भवन परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार शुक्ला एवं भारत स्काउट एंड गाइड वैशाली के संगठन आयुक्त ऋतुराज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हम सभी शपथ लें कि भारत से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करके रहेंगे. ऋतुराज ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में आगे आया है. इस दौरान हुई चित्रकला प्रतियोगिता में रानी कुमारी (उच्च विद्यालय हाजीपुर) ने प्रथम, रश्मि कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय आबूचक गोपालपुर) ने द्वितीय तथा सोनाक्षी रानी (बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर गाइड कैप्टन अनु कुमारी, अर्चना कुमारी, निशि चंद्रवंशी, स्काउट मास्टर धीरज कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, जितेश कुमार, प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने बाल विवाह जैसी बुराई को खत्म करने हेतु अपने संकल्प को दोहराया. इस मौके पर शालिनी भारती, प्रकाश कुमार, राजीव कुमार, राजन पांडे, संतोष कुमार, गुड्डू कुमार, कन्हाई झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




