राघोपुर. राघोपुर की जनता विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुनती है, लेकिन इस क्षेत्र की दुर्दशा का स्थाई निदान तब होगा, जब इस क्षेत्र की जनता सुधारना चाहेगी. इतना कष्ट में लोग जी रहा है, बाढ़ और कटाव से परेशानी हुई. पढ़ाई और रोजगार नहीं है. एक महीना के बाद चुनाव होगा और जो लोग इस दुर्दशा के जिम्मेवार हैं, उसी को वोट दे दीजियेगा. उक्त बातें जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान राघोपुर में कही. प्रशांत किशोर ने कहा कि सुधार किसी व्यक्ति और प्रशांत किशोर के आने से नहीं होगा, सुधार तब होगा जब यहां के लोग अपने वोट देने का तरीका को सुधार करेंगे. पूरे बिहार में जन सुराज के डर से विधवा पेंशन 400 से 11 सौ रुपये और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आशा सहित अन्य कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किया गया. इन्होंने कहा कि नेताओं में लोगों का डर बना रहना चाहिए. राघोपुर की दुर्दशा इसलिए है कि यहां के नेता जो हैं, उनको डर ही नहीं है. इन्होंने कहा कि राघोपुर में बाढ़ और कटाव है, डिग्री कालेज और रोजगार नहीं है. तब है कि जब यहां के वोट से लोग मुख्यमंत्री बनते हैं. हेलीकाॅप्टर पर घूम रहे हैं. तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी देने के सवाल पर इन्होंने कहा कि मैं इतना जानता हूं कि पिछले 78 साल में बिहार में 26 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. 78 साल में 18 साल राजद की सरकार रही़ 18 साल में 26 लाख नौकरी में आपने कुछ योगदान किया है और आप कह रहे हैं कि आएंगे तो 20 दिन में 3 करोड़ नौकरी दे देंगे. प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम को लेकर राघोपुर शनिवार को पहुंचे थे. इस दौरान जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. दुर्गा चौक फतेहपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू से प्रशांत किशोर को तराजू पर रखकर तौला गया. इस दौरान जन सुराज के नेता ई धर्मेंद्र कुमार, चंचल कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, सर्वेश्वर कुमार, नागेंद्र चौधरी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

