7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की उदासीनता के कारण जर्जर सड़क से गांव पहुंचने में लोगों को हाे रही परेशानी

लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग से पोझियां गांव जाने वाली पीसीसी सड़क टूटकर जर्जर और फ्लैक नहीं होने के कारण खतरनाक बनी हुई है. जिससे आने जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दोनों ओर से गाडी आने पर क्रॉसिंग की समस्या हो जाती है.

लालगंज. लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग से पोझियां गांव जाने वाली पीसीसी सड़क टूटकर जर्जर और फ्लैक नहीं होने के कारण खतरनाक बनी हुई है. जिससे आने जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दोनों ओर से गाडी आने पर क्रॉसिंग की समस्या हो जाती है. गाड़ी को आगे पीछे कर खाली जगह तलाश कर क्रॉस करना पड़ता है. इस समस्या पर नगर प्रशासन सहित सामान्य प्रशासन के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है. इस सड़क से होकर प्रतिदिन दर्जनों किसान दूध लेकर समिति में देने जाते है. जहां सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े होने के कारण गिरकर जख्मी हो जाते है, वहीं किसान दूध भी गिरकर नष्ट हो जाता है. यह सड़क नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 18, 25 और 26 के लोगों के आने जाने वाली मुख्य सड़क है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क काे करीब दस वर्ष पूर्व डूडा ने पीसीसी कराया था. उस वक्त सड़क को ढालकर छोड़ दिया गया. सड़क के दोनों किनारे मिट्टी भी नहीं भरी गयी और नहीं फ्लैक का निर्माण कराया गया. जिस कारण सड़क निर्माण के समय से ही खतरनाक बनी हुई है. अब तो हाल यह है कि कई स्थानों पर सड़क उखड़ने लगी हैं. स्थानीय संजय कुमार, गुड़िया देवी, नवीता कुमारी, विजय कुशवाहा, अजित कुमार, शकुंतला देवी आदि बताते हैं कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता युक्त मेटेरियल से नहीं कराया गया. उस वक्त ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए डीएम और नगर प्रशासन से शिकायत की गयी थी. लेकिन उस वक्त भी किसी अधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य का जांच करना मुनासिब नहीं समझा. ग्रामीणों ने सड़क को अविलंब बनाने की मांग प्रशासन से की है. क्या कहते है ग्रामीण यह सड़क गंडक नदी के किनारे बना हुआ है. नहर पर बने बांध के समीप सड़क 10 से 12 फिट गड्ढा है, जहां वर्षात के दिनों में पानी जमा हो जाता है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन के लिए सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई एवं फ्लैक का निर्माण अतिशीघ्र कराई जानी चाहिए. – सोहन कुमार, अताउल्लाहपुर सड़क काफी जर्जर हो चुका है, इसे फिर से बनाने की जरूरत है. ग्रामीणों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रशासन को इस सड़क का जल्द निर्माण कराना चाहिए. ताकि लोग सुरक्षित घर पहुंच सके. – धीरज कुशवाहा, अताउल्लाहपुर क्या कहते है जिम्मेवार सड़क का निर्माण डूडा द्वारा कराया गया था. उस वक्त हीं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई व फ्लैक का कार्य किया जाना चाहिए था. नगर प्रशासन की ओर से सड़क के टूटे हिस्सों को मरम्मत कर दुरूस्त कराने का प्रयास किया जायेगा. ताकि लोग सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सके. – कंचन कुमार साह, नगर परिषद अध्यक्ष लालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें