17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. माेंथा की मार से धान की फसल डूबकर बर्बाद

एक नवंबर यानी आज तक बारिश होने की आशंका है, मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जायेगा

प्रेमराज. बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा तूफान ने उत्तर बिहार में मौसम बदल दिया है. बुधवार से आसमान में बादल रंग बदलते रहे. गुरुवार शाम से रुक-रुक कर बूंदाबांदी शूरू हुई, जो शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही. मौसम से ठंड बढ़ने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम की स्थिति बदली है. एक नवंबर यानी आज तक बारिश होने की आशंका है. मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जायेगा. तूफान के आने से किसानों के तैयार धान की फसलों की कंपनी प्रभावित हुई है. हथिया नक्षत्र की पूर्व में हुई बारिश के कारण गोरौल प्रखंड के प्रेमराज, पिरोई, रुकमंजरी, पोझा, बभनटोली, मधुरापुर, हुसेना खुर्द, कोरीगांव, मंजिया, बकसामा, इस्माईलपुर, चेहराखुर्द, सोंन्धों बड़ेवा, कटरमाला, लोदीपुर, वाजिदपुर घुजौल, आदि सहित जगहों पर अभी भी तीन से छह इंच तक खेतों में पानी जमा है, जिसके कारण धान की कटनी नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश तेज हुई, तो इन इलाकों में रबी की खेती नहीं कर पायेंगे. किसान विरेन्द्र कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, अजबलाल सिंह, अनिल राय, राजीव कुमार, देवेन्द्र कांत यादव, पंकज कुमार, आदि लोगों का कहना है कि मोंथा के कारण बारिश होने से धान, सरसों, तोड़ी, कोवी, टमाटर, बैंगन, मटर, मिर्ची, भींडी, आदि फसल डूब कर बर्बाद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel