राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट हेतमपुर गांव स्थित होटल में शराब बेचने से होटल संचालक के मना करने पर उसके साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपित होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है. घटना बीते शुक्रवार की सुबह की बताई गई है. होटल संचालक के द्वारा इसकी जानकारी रुस्तमपुर थाने की पुलिस को दी गई. लेकिन रुस्तमपुर थाने की पुलिस सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करना चाहा, लेकिन आरोपित ने होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता रहा. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. होटल संचालक राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मंटू कुमार बताया गया. उन्होंने कहा कि एक बार पुलिस ने फोन उठाया, उसके बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि एक होटल संचालक के द्वारा जानकारी दी गई कि होटल में घुसकर शराब पीया जा रहा है, रास्ते में बाढ़ के पानी होने के कारण रास्ता बंद होने के कारण वहां पर नहीं जा सके. पानी कम होने पर जाकर देखेंगे. अभी तक होटल संचालक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

