10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 40 लाख की आबादी पर जिले में फायर ब्रिगेड की मात्र 25 गाड़ियां

तेज पछुआ हवा से अगलगी की घटनाओं में हुआ इजाफा, जिले में प्रतिदिन हाेती हैं 12 से 14 घटनाएं

हाजीपुर. भीषण गर्मी एवं तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. आये दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अगलगी की घटना में जहां लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो रही हैं, वहीं अगलगी के कारण लोग बेघर हो रहे है. ऐसे हालात में अगलगी की घटना को रोकना तथा उसपर काबू पाना फायर ब्रिगेड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. जिले की लगभग 40 लाख आबादी के लिए मात्र 25 गाड़ियां ही तीनों अनुमंडल क्षेत्र में तैनात है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी भले ही पर्याप्त संसाधन का दावा करते है, लेकिन अगलगी के समय घटना स्थल पर देर से गाड़ियां पहुंचने के कारण ही एक टोले या मुहल्ले में दर्जनों घर चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो जाते है.

समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि हाजीपुर, महुआ एवं महनार अनुमंडल में आवश्यकता अनुसार छोटी-बड़ी कुल 25 अग्निशमन की गाड़ियां तैनात हैं. इसके बाद भी खासकर अप्रैल माह में खेतों में आग लगने पर हजारों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले में प्रतिदिन औसत 12 से 14 अगलगी की घटनाएं हो रही है. बताया गया कि खासकर खेतों एवं झाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए विभाग ने मुख्यालय से एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर बाउजर की मांग की है. वाटर बाउजर मिलने के बाद फायर कर्मियों को फसल या झाड़ियों में लगी आग को बुझाने में काफी सहूलियत होगी.

फायर डिपार्टमेंट चला रहा सघन जागरूकता अभियान

समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल माह अगलगी की घटना के लिए काफी संवेदनशील माना जाता है. इस महीने में सबसे अधिक अगलगी की घटनाएं होती है. इसके लिए अग्निशमन विभाग सभी क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चला रही है. जागरूकता अभियान के लिए सभी 25 वाहनों पर कुल लगभग 120 कर्मियों को तैनात किया गया है. लोगों के बीच पंपलेट, बैनर-पोस्टर आदि की सहायता से अगलगी की घटना होने पर उसपर काबू पाने तथा अगलगी की घटना को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी जा रही है. बताया गया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर भी दिख रहा है.

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

सुबह में 9 बजे से पहले ही खाना बना लेंखाना बनाने के दौरान हमेशा चूल्हा के पास बाल्टी या ड्रम में पानी भरकर रखेगैस सिलेंडर का रेगुलेटर तथा सर्विस पाइप को नियमित तौर पर जांच करते रहे.

चूल्हा का राख बाहर फेंकने से पहले उसे अच्छी तरह पानी डालकर बुझा दें.

बिजली के ट्रांसफार्मर के पास मवेशी या अन्य सामान नहीं रखे.

खेतों से गुजरने वाली बिजली के तार जर्जर होने पर तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दे.

खलिहान हमेशा पोखर या विभिन्न जल श्रोत के निकट ही बनाये.

आग लगने पर तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा डायल 112 को दें.

अगलगी में किसी व्यक्ति के झुलसने पर तत्काल उसे साफ कपड़े से ढक कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel