बिदुपुर. बिदुपुर बाजार स्थित एक निजी विवाह भवन में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जीविका की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, विधायक अवधेश कुमार, पूर्व विधायक सतीश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन एसडी मैनेजर गीता रंजन ने किया.
मेले का उद्घाटन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रखंड की आठ हजार जीविका दीदी लखपति बन गयी है. जीविका दीदियों ने अपने को समृद्ध करते हुए बिहार में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. लगन और मेहनत के कारण पूरे जिले में एक लाख 70 हजार जीविका दीदी लखपति बन गयी है. इन्होंने बताया कि जीविका को आगे बढ़ाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए बिहार सरकार ने एक रुपये के ब्याज दर पर करीब 17 सौ करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है. बिहार में चार लाख से ज्यादा महिलाएं अपने घरों से निकल कर स्वावलंबी बनीं है.बिहार का बजट 23 हजार 8 सौ करोड़ से बढ़कर हुआ तीन लाख 17 हजार करोड़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार गरीब, मजदूर, किसान, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सबकी चिंता कर रही है. मंत्री ने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार है, जहां 60 साल से ऊपर के सभी लोगो को चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी को 11 सौ रुपये पेंशन की राशि सीधे उसके खाते में दी जा रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट 23 हजार 8 सौ करोड़ से बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ हो चुका है.
मालूम हो कि आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए फ्लिपकार्ड, विजन इंडिया, होप केयर सर्विसेस, मनी ट्री कैपिटल, सिनडूला माइक्रो फाइनेंस आदि कुल 15 कम्पनी ने इस रोजगार मेले में भाग लिया. मंत्री श्री कुमार ने ऑन स्पाॅट लगभग एक दर्जन नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान विधायक अवधेश कुमार, पूर्व विधायक सतीश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, राजेश्वर प्रसाद मुकेश, सरोज कुमार, प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल चौरसिया, अस्तानन्द यादव, शत्रुघ्न गुप्ता, धर्मवीर ठाकुर, अमरेंद्र साह, इंद्रजीत कुमार विक्की, डीडीसी कुंदन कुमार, डीपीएम वंदना कुमारी, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीएम ब्रजेश कुमार, जाब मैनेजर राजेश रंजन, अनामिका सोनाली, सुनीता कुमारी, जाली कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

