13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. स्कॉर्पियो सवार ने दरवाजे पर सोये तीन लोगों को रौंदा, अधेड़ की मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में शुक्रवार की देर रात हुई घटना, घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग काे किया जाम

हाजीपुर/पातेपुर . पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा गांव में शुक्रवार देर रात एक स्कॉर्पियो ने घर के दरवाजे पर सो रहे तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य युवक को भी चोटें आयी हैं. मृतक की पहचान बरडीहा तुर्की गांव निवासी 52 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान सकल देव राय के पुत्र धीरज कुमार कुमार के रूप में हुई है. मौके पर जुटे लोगों ने स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को पकड़ लिया. वहीं, दो अन्य भागने में सफल रहे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.

शुक्रवार की रात करीब 12 बजे महुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बरडीहा तुर्की गांव में अनियंत्रित होकर दरवाजे पर सो रहे उपेंद्र राय को रौंदते हुए दूसरे दरवाजे पर सोये युवक को भी चपेट में ले लिया. स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि आगे जाकर वह प्रह्लाद राय के दरवाजे पर खड़ी एक पिकअप वैन से टकराकर रुक गयी. इस दौरान पिकअप वैन के पास सोये एक अन्य युवक को मामूली चोटें आयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उपेंद्र राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल धीरज कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

स्कॉर्पियों से शराब की बोतल भी बरामद

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार सभी युवक नशे की हालत में थे. स्कॉर्पियो से शराब की बोतल भी बरामद की गयी है. अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित हुए लोग

बताया गया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गये युवकों को हिरासत में लेने के लिए मृतक के परिजनों पर दबाव बनाने लगी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए तथा पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दरवाजे पर सोये एक अधेड़ को राैंद दिया था, जिसए उसकी मौत हो गयी थी. एक किशोर भी घायल है. मामले की जांच की जा रही है. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel