22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी : सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मध्य विद्यालय प्रेमराज के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित

गोरौल. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मध्य विद्यालय प्रेमराज के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने पर आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. उन्होंने अपनी सरकार के 20 साल में किये गए विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि अभी तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 40 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. मुख्यमंत्री यहां वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

पिछली सरकार में सरेआम होती थी लूट व हत्याएं

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में जुटी हुई है. हमें यह भी याद रखना होगा कि हमसे पहले जो सरकार थी उसकी, क्या हालत थी. अपहरण, लूट, बलात्कार, हत्या की घटना सरेआम होती थी, जिसपर हमने रोक लगाया. लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे, जो आज लोग 24 घंटे आते जाते है. हमने अपराधियों पर नकेल कसा है. आज अपराधी कोई भी घटना का अंजाम देने से पहले 100 बार सोचते है. जनता ने जब हमें मौका दिया तो हमने सड़कों का जाल बिछा दिया. हर घर में बिजली पहुंचाया. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु जीविका से जोड़ा, साथ ही उनके विकास के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसी भी तरह की कोई भय का माहौल नहीं है. आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति महीना 11 हजार 600 मरीज आते हैं, जबकि पहले की सरकार में 11 सौ से 12 सौ मरीज प्रति महीने आते थे. उन्हें भी न दवा न इलाज होता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. एक करोड़ 21 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपया सहायता राशि दी गयी है. जिन महिलाओं का उद्यम बेहतर रहेगा. उन्होंने नौकरी और पंचायत व नगर निकाय चुनावों में महिला आरक्षण का जिक्र भी किया.

सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर किया काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम किया है. मदरसों को मान्यता दी. कब्रिस्तानों की घेराबंदी की. छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोषक सहित अन्य योजनाएं चलायी गयी, जिसका फायदा लोग उठा रहे हैं. उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भरोसा दिलाया कि अगर सरकार बनी तो महिलाओं के लिए और अधिक योजना चलाकर प्रोत्साहित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने वैशाली विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल को वोट देने की अपील की. साथ ही लालगंज से संजय कुमार सिंह एवं महुआ से संजय सिंह सहित एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के साथ सांसद संजय झा, दिलीप जायसवाल, महुआ के एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह, वैशाली के एनडीए प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, भगवान सिंह, पंकज पटेल, प्रतिभा पटेल सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel