प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
राजापाकर. बारांटी थाना क्षेत्र के बरुआ बहुआरा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरुआ बहुआरा गांव निवासी पूर्व अधिवक्ता एवं वर्तमान शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह के भाई 70 वर्षीय महेश राय के रूप में हुई. वहीं धक्का मारने वाला बाइक सवार घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम वृद्ध तैयार होकर घर से बारात जाने के लिए निकला था. उसी दौरान राजापाकर-बिदुपर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन घायल वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. परिजन वृद्ध को लेकर पटना जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां टाउन थाना की पुलिस पहुंचकर फर्द बयान दर्ज किया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है. वहीं धक्का मारने वाला बाइक सवार घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर यादव, डॉ रंजीत कुमार, सुरेश प्रसाद राय, वीर चंद्र कुमार, उमेश राय, गोपाल राय, रघुनाथ प्रसाद, डॉ गौरी शंकर कुमार, मनोहर केसरी आदि लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा कोष से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. वहीं सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है