बिदुपुर. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर स्थित रामदौली हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राघोपुर के भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार राय के समर्थन में आयोजित सभा में पवन सिंह ने सतीश राय के लिये वोट मांगा. भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने भोजपुरी भाषा और फिल्मी स्टाइल में कहा कि रउआ सभन कमल पर बटन दबा के सतीश भैया के जितायी, ताकि मोदी-नीतीश के जोड़ी हिट हो जाई. इन्होंने कहा कि आज एतवार बा सूर्य भगवान के दिन बा रउआ सभन के पैर छू के प्रणाम करतानी औरो बच्चा के आर्शीवाद दिही. रुउऐ आशीर्वाद से पवनवा से पवन सिंह हो गईनी. जीरो से हीरो हो गईनी. आशीर्वाद दिही सतीश भैया के. आपही के हाथ मे बिहार का भविष्य है. पवन सिंह ने कहा कि अरे हई बीस साल में बिहार के सूरत बदलल बा. अब बिहारी कहला पर शिकायत न बुझाला, गर्व महसूस होला. इन्होंने जनता की ओर से आश्वासन लेकर एनडीए के राघोपुर प्रत्याशी सतीश कुमार को जीत का माला पहनाया. इस दौरान इन्होंने मंच पर ‘एनडीए के वोट दिही खूब ललकार के’ भोजपुरी गीत गाया और लोगों से गवाया. इस मौके पर राघोपुर के एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार, राकेश रौशन, अंजन कुमार सिंह, डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, टिंकज कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, रमन सिंह, रबिन्द्र सिंह, मंतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, मोनू सिंह, सावन कुमार सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

