20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू

हाजीपुर में चार विधानसभा क्षेत्र तो महुआ और महनार में दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगा नामांकन, हाजीपुर में नामांकन को लेकर नई यातायात व्यवस्था लागू

हाजीपुर. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज से नामांकन प्रारंभ हो गया है. हाजीपुर मुख्यालय में चार विधानसभा के प्रत्याशी तो महुआ और महनार में दो- दो विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन होगा. नामांकन को लेकर तीनों स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. हाजीपुर में नामांकन को लेकर नई यातायात व्यवस्था लागू की गयी है. इसके साथ ही समाहरणालय के आसपास 18 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इनके सामने करना होगा नामांकन

हाजीपुर विधानसभा के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता संजय कुमार के समक्ष उनके कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.

लालगंज विधानसभा के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता दीपिका कश्यप के समक्ष उनके कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष उनके कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.

वैशाली विधानसभा के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे.

सात स्थानों पर बैरिकेडिंग व ड्राॅप गेट

गांधी चौक पर अंजानपीर से जाने वाली सड़क के समीप ड्राॅपगेट.

समाहरणालय मुख्य द्वार के बगल में सुधा मिल्क पार्लर के समीप ड्राॅपगेट.

व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार के समीप ड्राॅपगेट.

कोषागार कार्यालय के समीप ड्राॅप गेट.

उप विकास आयुक्त के कार्यालय एवं जिला परिषद के प्रवेश द्वार के बीच ड्राॅप गेट.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हाजीपुर के आवास के समीप ड्राॅप गेट.

नामांकन को लेकर बदली गयी यातायात व्यवस्था

समाहरणालय मुख्य द्वार (पेट्रोल पंप के सामने) से सामान्य वाहनों का प्रवेश पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक (अथवा नाम निर्देशन प्रक्रिया समाप्ति तक) पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा.डीएम, एसपी, निर्वाची पदाधिकारीगण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन को समाहरणालय मुख्य द्वार से समाहरणालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.समाहरणालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था अक्षयवट राय स्टेडियम में होगी. इन पदाधिकारियों एवं कर्मियों का वाहन जिला निबंधन कार्यालय से हेते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम में प्रवेश करेगा.समाहरणालय मुख्य द्वार (पेट्रोल पंप के सामने) से निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के 100 मीटर के दायरे में नामांकन दाखिल करने हेतु संभावित अभ्यर्थियों के केवल निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त वाहन (जिसके विंड स्क्रीन पर अनुमति की मूल प्रति प्रदर्शित रहेगी) को ही अनुमति होगी. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से 100 मीटर की दूरी चिन्हित कर वैरिकेडिंग, ड्रापगेट का निर्माण हुआ है, इस प्रकार चिन्हित ड्राप गेट से अभ्यर्थी पैदल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जायेंगे.एंबुलेंस एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.नाम निर्देशन के अवसर पर अभ्यर्थियों के साथ अधिक संख्या में छोटे- बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते हुए समाहरणालय परिसर के गेट पर एवं परिसर के ईइ-गिर्द इकट्ठा हो जाते है, जिससे उत्पन्न जाम की स्थिति से आमजन को भी आने-जाने में कठिनाई होती है. समाहरणालय मुख्य द्वार से किसी भी अवस्था से अभ्यर्थियों के साथ तीन से अधिक वाहन (अनुमति प्राप्त) प्रवेश न करने पाये. साथ ही साथ अभ्यर्थियों के साथ आने वाले वाहनों का जमावड़ा समाहरणालय मुख्य द्वार एवं इसके आस-पास न हो इसके लिए यातायात प्रभारी, हाजीपुर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है.थानाध्यक्ष, यातायात, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, नगर, सदर एवं औद्यौगिक क्षेत्र, हाजीपुर को निदेश दिया गया है कि नाम निर्देशन की तिथि को शहरी में यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसे सुनिश्चित करेंगे.समाहरणालय का मुख्य द्वार तथा ट्रेजरी के पास का प्रवेश द्वार एवं अक्षयवट स्टेडियम का समाहरणालय की तरफ का प्रवेश द्वार नाम निर्देशन की तिथि को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक वाहनों के प्रवेश हेतु बंद रहेगा.

एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ता के साथ वीडियो ग्राफी की टीम रहेगी मौजूद

नामांकन को लेकर हाजीपुर समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी. इसके साथ ही अग्निशमन का एक दल भी परिसर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. समाहरणायल परिसर के मुख्य गेट से लेकर विभिन्न स्थानों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था रखी गई है.

समाहरणालय एवं इसके आसपास इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

समाहरणालय मुख्य गेट (पेट्रोल पंप के सामने)

व्यवहार न्यायालय, जिला परिषद के प्रशासनिक भवन के दक्षिणी कार्नर पर.

सीजीएम कार्यालय के निकट दो द्वार के बीच.

जिला परिषद कार्यालय के पुराने भवन के मुख्य द्वार.

कोषागार के मुख्य द्वार पर.

समाहरणालय परिसर में वाहन पार्किंग एवं भीड़ नियंत्रण हेतू.

अनुमंडल कार्यालय, हाजीपुर के पश्चिम साइड में संपूर्ण परिसर में.

समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर में मेन गेट के पास.

समाहरणालय गेट (कोषागार के बगल में मुख्य प्रवेश द्वार)

समाहरणालय परिसर का संपूर्ण परिसर

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के पास.

विकास भवन के मुख्य द्वार

अक्षयवट राय स्टेडियम का मुख्य पश्चिमी गेट सुधा मिल्क पार्लर, विकास भवन के पास.

गांधी चौक.

डाकबंगला चौक यादव चौक मोड़.

त्रिमूर्ति चौक

अनुमंडल कार्यालय भवन का दक्षिणी गेट.

समाहरणालय का पूर्वी गेट, भवन प्रमंडल हाजीपुर कार्यालय के नजदीक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel