19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एएनएमआर ने नौ माह के बच्चे को पिला दी एक्सपायर दवा, लोगों ने किया हंगामा

दवा पर निर्माण की तिथि मार्च 2023 तथा एक्सपायरी की तिथि फरवरी 2025 अंकित थी, उन्होंने जब एएनएमआर से पूछताछ की, तो वह कार्यालय कक्ष छोड़कर चली गयी

लालगंज. लालगंज रेफरल अस्पताल कैंपस स्थित पीएचसी में टीकाकरण के दौरान नौ माह के बच्चे को एएनएमआर ने एक्सपायरी दवा पिला दी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधक राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और इसकी जांच शुरू कर दी. जबकि, आरोपित एएनएमआर अपने चेंबर से निकल भागी. घटना की सूचना डायल 112 को भी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना गुरुवार की बतायी गयी है. इस संबंध में लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी अनूप कुमार ने बताया कि वे अपने नौ माह के पुत्र रियांश कुमार को टीकाकरण के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गये थे. वहां टीकाकरण के दौरान एएनएमआर सीमा कुमारी ने विटामिन-ए की दवा बच्चे को दी. लेकिन, वह दवा एक्सपायर थी. दवा निर्माण की तिथि मार्च 2023 तथा एक्सपायरी की तिथि फरवरी 2025 अंकित था. यह देख जब उन्होंने एएनएमआर से पूछताछ की, तो वह कार्यालय कक्ष छोड़कर चली गयी. इसकी जानकारी मिलते ही वहां मौजूद अन्य बच्चों के परिजनों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक व पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया.

इस मामले में लालगंज रेफरल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि एक-दो महीने की एक्सपायरी दवा खिलाने से बच्चे की सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. घबराने की कोई बात नहीं है. हालांकि या मामला खेद जनक है. उन्होंने कहा कि एएनएमआर सीमा कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही अगले आदेश तक उनका मानदेय अवरुद्ध किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel