13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ड्रोन से ढूंढकर ध्वस्त की गयीं शराब की नौ भट्ठियां, 245 लीटर देसी शराब जब्त

जाफराबाद टोंक दियारा में उत्पाद विभाग, पुलिस व एएलटीएफ ने की कार्रवाई, मौके पर करीब 24,200 लीटर कच्चा जावा भी किया नष्ट

राघोपुर. राघोपुर में शराब धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने राघोपुर एवं रुस्तमपुर थाना और एएलटीएफ टीम के सहयोग से शनिवार को जाफराबाद टोंक दियारा में गंगा नदी के किनारे चल रही देसी शराब की नौ भट्ठियों को ड्रोन की मदद से ढूंढकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर करीब 24,200 लीटर कच्चा जावा नष्ट कर दिया. साथ ही लगभग 245 लीटर देसी शराब भी जब्त की. उत्पाद विभाग की टीम ने भट्ठियों से 52 प्लास्टिक के ड्रम, 69 टिन के ड्रम और 10 अन्य उपकरण भी जब्त किये हैं. हालांकि, इस कार्रवाई में किसी भी शराब धंधेबाज को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस को आता देख धंधेबाज व तस्कर मौके से फरार हो गये. यह अभियान उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शनिवार की सुबह से दोपहर तक चलाया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाफराबाद टोंक दियारा में गंगा नदी के किनारे अवैध शराब भट्ठियां संचालित हो रही हैं. इसी सूचना के आधार पर राघोपुर, रूस्तमपुर थाना और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि नदी किनारे नौ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और भारी मात्रा में कच्चा जावा नष्ट किया गया है. धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन उनकी पहचान कर आगे कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी प्रेम राम, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह और निरंजन कुमार भी शामिल थे. मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम ने बीते मार्च महीने में भी इसी इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया था और लाखों लीटर कच्चा जावा व हजारों लीटर देसी शराब बरामद की थी. इससे स्पष्ट है कि राघोपुर में अवैध शराब का कारोबार अभी भी जारी है, जिसके खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel