14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. निफ्टेम की स्थापना से किसानों को उन्नत खेती की जानकारी के साथ सुविधाएं भी मिलेंगी : चिराग

निफ्टेम की स्थापना के लिए सहदेई की चकफैज पंचायत के अफजलपुर में चिह्नित भूमि का केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने निरीक्षण किया

सहदेई बुजुर्ग. निफ्टेम की स्थापना के लिए सहदेई की चकफैज पंचायत के अफजलपुर में चिह्नित भूमि का केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने निरीक्षण किया. इस दौरान हाजीपुर सांसद ने भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ली तथा जल्द ही कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने चिराग पासवान को भूमि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराया.

भूमि निरीक्षण के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके पिता स्व रामविलास पासवान के कार्यों को किस प्रकार आगे बढाया जाय. हाजीपुर के लिए स्व रामविलास पासवान ने कई ऐसे कार्य किए है, जिससे हाजीपुर को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. वे जिस मंत्रालय में गए उस विभाग की बड़ी योजनाओं को हाजीपुर लेकर आए. उनका भी यही प्रयास है. इस क्रम में फूड टेक्नोलॉजी से जुड़ी निफ्टेम इंस्ट्च्युट की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है. बताया गया कि वर्तमान में देश में दो निफ्टेम हैं. एक और निफ्टेम की स्थापना मंत्रालय की भी जरूरत है. इसके लिए उन्होंने पीएम और वित्त मंत्री को निफ्टेम की स्थापना की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि कनेक्टिविटी आदि को देखते हुए कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. स्थल का अध्ययन किया जा रहा है कि यहां निफ्टेम की स्थापना की जा सकती है या नहीं. इसी क्रम में भूमि का निरीक्षण किया गया है. चिराग पासवान ने पहलगाम की घटना पर कहा कि पूरा देश को एकजुटता के साथ आतंकवाद से लड़ने की जरूरत है. आतंकियों ने जिस प्रकार कायराना हरकत को अंजाम दिया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने आतंकियों एवं उनके संरक्षकों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से आतंकवाद के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह आदि उपस्थित थे.पू

र्व में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के अधिकारी कर चुके है निरीक्षण

पूर्व में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉक्टर सुब्रत गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भी वैशाली में निफ्टेम की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया था. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव मिन्हाज आलम, राष्ट्रीय खाद्य प्रावैधिकी एवं प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ हरिंदर सिंह ओबेरॉय ने भी सहदेई बुजुर्ग में चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया था.

निफ्टेम की स्थापना से होगा क्षेत्र का विकास

निफ्टेम में अलग-अलग कोर्स के माध्यम से पढ़ाई कर कृषि की नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा. निफ्टेम की स्थापना सहदेई बुजुर्ग क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम) की स्थापना से किसानों को काफी फायदा होगा. इससे किसानों की समस्या निश्चित रूप से दूर हो जाएगी किसानों को नई तकनीक के लिए दूसरे राज्यों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा. बिहार में कृषि को लेकर कई सारे कार्य हुए हैं. लेकिन निफ्टेम उन सब में से काफी सफल और एक अच्छा संस्थान साबित हो सकता है. सरकार की इस पहल से बिहार के किसानों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है.

रोजगार के मिलेंगे नये अवसर

बताया गया कि निपटेम के जरिए किसानों को व्यापक रूप से लाभ पहुंच सकेगा. इसके जरिए खेती के क्षेत्र में नई जानकारियां ली जा सकेगी. अलग-अलग कोर्स के माध्यम से पढ़ाई-लिखाई कर कृषि की नई तकनीक सीख सकेंगे. उर्वरक और रसायन पर किसानों की निर्भरता कम होगी. रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel